साहित्य मंच टोडारायसिंह का प्रयास,राउमावि-बघेरा में खिलौने प्राप्त कर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे
बघेरा 29 फरवरी (ककड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राउमावि – बघेरा में नन्हे मुन्ने बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिले है। संस्था प्रधान छोटू लाल ने बताया कि फीडिंग हैंडस जयपुर के ट्रस्टी पंकज जैन एवं अमरदीप सोनी द्वारा यह खिलौने विद्यालय को दिए गए है। जिससे नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड के विद्यार्थी खेल खेल में रोचक तरीके से पढ़ना सीखेंगे। यह किट साहित्य मंच टोडारायसिंह संयोजक शिवराज कुर्मी ने विद्यालय पहुंच उपलब्ध करवाया और बताया कि खिलौने बच्चों के लिए शिक्षण को सरल एवं रुचिपूर्ण बनाते हैं| इनसे बच्चे खेल खेल में पढ़ना सीखेंगे| कहानी की पुस्तक में दिए चित्रों के माध्यम से कहानी को समझ सकेंगे|
नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि खेल किट में गिनती, स्वर व्यंजन, एबीसीडी, शरीर के अंग, यातायात साधन के लकड़ी के बोर्ड, रंगोमेट्री, तीन कहानी बुक, विभिन्न औजार, बोतल बाॅल, काउंटिंग बाॅल, माप सेट, क्ले, काउंटिंग कार्ड, कलर कार्ड आदि है। जिले के इनोवेटिव सरकारी विद्यालय में यह खिलौना किट वितरित किया जा रहा है। जिससे बच्चों को खेल खेल में आनन्ददायी शिक्षण करवाया जा रहा है।कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश जैन, भामाशाह बरवास एवं शाला परिवार के राकेश कुमार, उप प्रधानाचार्य, सत्यनारायण धाकड़, शिवधनु धारी सिंह, देवकी, वंदना नामा, सुमन मीणा, खुशबू चौधरी, मोना नरुका, प्रेमलता माली, पवन साहू, दामोदर गुर्जर आदि मौजूद रहे|