डॉ.सीवी रमन की जयंती को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया
बघेरा 28 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में डॉक्टर सीवी रमन की जयंती को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में समारोह पूर्वक भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी और संस्था के संरक्षक फतेह सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और संस्था की एमडी साहिबा पुष्पा चौहान के विशिष्ठ आतिथ्य में बनाई गई। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान बच्छराज शर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि फतेह सिंह चौहान ने विज्ञान और विज्ञान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को क्रियाशील होकर अध्ययन करने पर जोर दिया,साथ ही सीवी रमन, एपीजे अब्दुल कलाम साहब और अन्य महान पुरुषो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और देश के गगन अंतरिक्ष यान प्रोजेक्ट में चयन हुए अंतरिक्ष यात्रियों प्रशांत नायर,अजीत कृष्णन ,अंगद प्रताप और शभांशु शुक्ला के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक जाहिद हुसैन के नेतृत्व में पायल सैनी,अरहान खान, शिवानी कुमावत और तनु मेघवंशी सहित विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और छात्र करण जीत सिंह द्वारा वैज्ञानिक थीम पर मॉडल बनाया
समारोह में विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 के विद्यार्थियो ने अपने तरफ से विज्ञान शिक्षक जाहिद हुसैन को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सुख लाल योगी, सीताराम सैनी, लाल चंद प्रजापत,संजय झरोटिया, ओम प्रकाश सैनी, मंजू शर्मा, प्रियंका भाटी, आयुषी जैन,विमला जांगिड़,गीता हाड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।