नेत्र ऑपरेशन के बाद वापस केकड़ी पहुंचे 58 लोग,एस एन न्याति ने पूछी उनकी कुशलक्षेम
केकड़ी 27 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जहां तक केकड़ी क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और लोक हितार्थ के कार्यों का नाम आए तो इसमें लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा अपना अलग ही मुकाम रखता है। यह हम नही उनका काम बोलता है
लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा का संयुक्त प्रयास
लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में जैन ज्वैलर्स सब्जी मंडी केकड़ी के सौजन्य से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में कोटा में 58 मरीजों का ऑपरेशन कर उन्हे वापस केकड़ी के लिए बस द्वारा रवाना किया गया।
इन्हीने पूछी कुशलक्षेम और बाटे फल
इस मौके पर उनके सावर पहुंचने पर निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक और शिक्षाविद् ,समाज सेवक एस एन न्याति ने 58 मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए सभी को अल्पहार में बिस्कुट व फल वितरित किए ।
ये थे मौजूद : कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बताया कि 58 मरीज के ऑपरेशन होकर आने पर कॉलेज के बाहर कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, देवराज गुर्जर, रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, रतन लाल मीणा, राजेंद्र मीणा ,रामगोपाल बलाई, हेमराज गुर्जर, तंजीम खान ने सभी मरीजों को जल सेवा कर फल एवं बिस्कुट वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
54 मरीजों का ऑपरेशन बुधवार को
प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने सभी मरीजों को कहा कि 3 मार्च 2024 रविवार को 10:00 बजे लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी मे आपको जांच हेतु आना है। उन्होंने कहा कि शेष रहे 54 मरीजों के ऑपरेशन बुधवार को होंगे गुरुवार को इन मरीजों को पुनः केकड़ी 1:00 बजे लाया जाएगा।