नवाचारों को लेकर नरेगा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जयपुर, 27 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत नवाचारों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और स्थानीय स्थिति की आवश्यकतानुसार नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गयी। विभिन्न जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीयों ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चारागाह विकास, पशु आश्रय स्थलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, एनीकट, आदर्श अमृत सरोवर सम्बन्धी कार्यों के लिए अपने सुझाव दिए।
इंदिरा गाँधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित इस कार्यशाला की आयुक्त, ईजीएस श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारम्भ किया। अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय), ईजीएस ने कार्यशाला के उद्देश्यों और आजीविका संवर्धन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के विकास के बारे में जानकारी दी।