सीकर जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना की बैठक आयोजित

0

सीकर, 26 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना की बैठक लेकर आवश्यक  निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने सरकारी स्कूलों में बने शौचालयों, चारदीवारी, खेल मैदान, आधार एवं जन आधार नामांकन की विस्तार से समीक्षा कर आधार एवं जनाधार के मध्य की त्रुटि को कार्य योजना बनाकर दूर करने के निर्देश दिए ताकि स्कूली बच्चों को समय पर डीबीटी और स्कॉलरशिप मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर सरकारी स्कूलों के भवनों से वर्षा जल संग्रहण करें।

      जिला कलेक्टर चौधरी ने मिड डे मील योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में खाद्यान्न स्टॉक में पड़ा है और लापरवाही कर वितरित नहीं किया जा रहा हैं और एक्सपायरी डेट निकल चुकी है  ऐसे  विद्यालय प्रधानों से रिकवरी निकाली जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत मिड डे मील पोषाहार वितरण कर सभी सीबीईओ से सर्टिफिकेट लिया जाए।

      इस दौरान सीडीईओ विनोद जानूडीईओ प्राइमरी लालचंदजिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटाएईएन समसा राजेश कुमारसीबीईओ खंडेला भवानी सिंह मीणानेछवा सीबीईओ सुरेश महरियाधोद सीबीईओ सीताराम खारिया,   दांतारामगढ़ सीबीईओ हेमाराम बलाई,  सहित सभी ब्लॉकों के सीबीईओ एवं शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page