किसान की झोपड़ी आग में जलकर हुई राख
केकड़ी 26 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके की कुशलता गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई । झोपड़ी में सो रहा किस जुलूस गया जिसको झुलसी हुई अवस्था में सावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर केकड़ी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय बन्ना लाल बेरवा पुत्र नाथू लाल बेरवा अपने खेत पर जीरे की फसल की रखवाली करने गया था वहां पर बनी झोपड़ी में सोया हुआ था। सोमवार को कल सुबह अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी धू धू कर जलने लगी किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में रखवाली करने वाले किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे लोगों ने किसान को कड़ी मस्कट के बाद झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकला और सावर के राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
सावर थाना प्रभारी श्री रतन सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद मोका मुयना किया है ।मौके पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है। परिजनों ने किसी पर कोई शंका नहीं जताई आग लगने से झोपड़ी में रखी बाइक सहित डीजल इंजन के पाइप में अन्य सामान जलकर राख हो गए। लोगों ने बताया की झोपड़ी घास पूस से बनी हुई थी जिसे झोपड़ी धू धू कर जलने लगी आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। कड़ी मस्कट के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी