सोमवार को होगी प्री डोर स्टेप काउंसलिंग,लोक अदालत करती है शांतिदूत का कार्य-डॉ. मनोज आहूजा
भिनाय 25 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) ताल्लुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के निर्देश से सोमवार को ग्राम पंचायत भिनाय में डोर स्टेप प्री काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।जिसमें पक्षकारों से समझाईश करते हुए उन्हें बताया जाएगा कि शनिवार 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा जिसमे अपने प्रकरणों का निस्तारण करवाने से विवादों का अंतिम निस्तारण हो जाएगा।तथा पक्षकारों को यह भी समझाया जाएगा कि सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त करने के लिए अपने मामले को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भिनाय की सरपंच डॉ.अर्चना सुराणा सहित बार एसोसिएशन भिनाय के अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।पैनल लॉयर मनोज आहूजा ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से समाज को आपसी सहमति से विवादों के निस्तारण की प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार से आयोजित होने वाली लोक अदालतें सही मायने में समाज में शांतिदूत का कार्य करती है।पैनल लॉयर मनोज आहूजा ने बताया कि डोर स्टेप कॉउंसलिंग में कुल 17 प्रकरण रखे जाएंगे जिनमें से उपस्थित होने वाले पक्षकारों को राजीनामा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा उन्हें लोक अदालत की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया जाएगा एवं न्यायालय में विचाराधीन मामलों में राजीनामा करवाने का प्रयास किया जाएगा।