नशा मुक्ति अभियान: दिव्यांग जनों ने वाहन रैली निकाल दिया नशा मुक्ति का संदेश
केकड़ी ,25 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान नशा मुक्त अभियान अंतर्गत बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उसके दुष्प्रभावों की रोकथाम के लिए रविवार को दिव्यांग वाहन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में 60 से अधिक दिव्यांग व्यक्ति 40 दिव्यांग स्कुटियों के साथ सम्मिलित हुए। जिला कलेक्ट्रेट केकड़ी से जूनिया गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सदर बाजार होते हुए समाज कल्याण विभाग केकड़ी के जिला कार्यालय रैली का समापन हुआ। नशा मुक्ति जागरूकता दिव्यांग वाहन रैली को जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रैली के समापन उपरांत दिव्यांगो की समस्याएं सुनी गई और उन्हें मौके पर ही निस्तारित किया गया एवं अल्पाहार का कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त उपस्थित दिव्यांगजन, कार्मिकों को नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण करवाई गई।
जागरूकता रैली में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अल्ताफ हुसैन , सूचना सहायक असलम ,वरिष्ठ सहायक मुकेश कुम्हार और दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान से ओम प्रकाश माली, सुरेश जेतवाल और अन्य दिव्यांग सदस्य उपस्थित रहे।