आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह और वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
बघेरा 24 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/विजया पाठक) कस्बे में स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार के 10 वी कक्षा का विदाई समारोह और वार्षिक उत्सव बड़े ही बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा और अति विशिष्ट अतिथियों ने बघेरा सरपंच लाला राम जाट,बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बहादुर सिंह शक्तावत , श्री ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर भाजपा महिला मंडल महामंत्री दमयंती जोशी विद्यालय की प्रबंधक पुष्पा चौहान उपस्थित थे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भामाशाह दातार सिंह चौहान और मधु चौहान ने विद्यालय को ग्यारह हजार रुपए नकद और दो फंखे भेट किए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा और प्रधान चार्य बहादुर सिंह शक्तावत और अंत अतिथियों ने बच्चों को अपने उद्बोधन में आशिर्वाचनो के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए गए।
विद्यालय के संरक्षक और भाजपा मंडल मिडिया प्रभारी फतेह सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया।शाला के विद्यार्थियो ने बहुत ही सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।विद्यालय द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए।कक्षा दस के विद्यार्थियो ने कक्षा की तरफ से एक दर्जन कुर्सियां भेट की गई।
संस्था प्रधान बछराज शर्मा और विद्यालय से सुख लाल योगी सीताराम सैनी अशोक शुक्ला ओम जी सैनी अशोक कुमार शुक्ला,लाल चंद प्रजापत, कृष्णा राठौर सोनू राठौड़ विमला जांगिड़ प्रियंका भाटी आयुषी जैन गीता हाड़ा मंजू शर्मा और ग्राम से मोहन सैनी,भेरू सैनी, बद्री लाल पंवार सुनील गर्ग, विष्णु सोनी शंकर लाल कुमावत,अशोक सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। पत्रकार विजय पाठक ने अपनी तरफ से कक्षा दस को पेन भेंट किए।कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन और शालिनी चौहान ने किया।