भिनाय में मुंसिफ कोर्ट का शुभारम्भ करवाने के लिए शिष्ट मंडल ने जिला न्यायाधीश संगीता शर्मा से की मुलाक़ात,दिया ज्ञापन
भिनाय 22 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) अभिभाषक परिषद भिनाय द्वारा गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा से मुलाक़ात कर राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा पत्र 2023 की पालना में भिनाय में सिविल जज की कोर्ट का शुभारम्भ करने का ज्ञापन दिया।बार एसोसिएशन भिनाय के अध्यक्ष त्रिलोक जांगिड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने 2023 के बजट में घोषणा करते हुए भिनाय तहसील मुख्यालय पर मुन्सिफ न्यायालय खोलने की अधिसूचना जारी की है जिसे एक साल से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक भी न्यायालय का शुभारम्भ नहीं हुआ है जिसके चलते पक्षकारो व अभिभाषकगण को केकडी न्यायालय का लम्बा सफर करना पड़ रहा है,जिससे समय व आर्थिक नुकसान कारित हो रहा है,राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना की पालना करते हुए भिनाय में मुन्सिफ न्यायालय का शुभारम्भ अविलम्ब अस्थाई भवन में प्रारम्भ करवाया जाये।
इसके साथ ही मुन्सिफ न्यायालय के लिए स्थाई भवन व भूमि भी उपलब्ध है।गुरुवार को दिए गए ज्ञापन के समय बार एसोसिएशन भिनाय के संरक्षक डॉ. मनोज आहूजा एडवोकेट,पूर्व बार अध्यक्ष देवकांत व्यास,धर्मवीर बामनिया,अध्यक्ष त्रिलोक जांगिड़, सचिव शिवकुमार जोशी,उपाध्यक्ष शिवचरण चौधरी,गजानंद सिंह रावत, शैलेन्द्र शर्मा,पृथ्वी राज सिंह रावत, महेन्द्र उपाध्याय,चंद्र शेखर जोशी, परमेश्वर चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
वहीं इस मौक़े पर शिष्ट मंडल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश रामपाल जाट से भी मुलाक़ात कर उन्हें कोर्ट की घोषणा करवाने में सहयोग करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के लिए मार्गदर्शन माँगा जिस पर जाट ने कहा कि यह आप सभी की मेहनत का परिणाम है आगे भी इसी प्रकार से मेहनत करते रहें जिससे सफलता अवश्य मिलेगी।