केकड़ी में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का 31वां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
केकड़ी 22 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) गुरुवार को केकड़ी में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का 31वां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं जांगिड़ विकास समिति केकड़ी द्वारा आयोजित की गई
इसकी पूर्व संध्या पर युवा शाखा द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें युवराज वैष्णव एंड पार्टी भीलवाड़ा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुत यदि इसमें मुख्य कलाकार ओम जी कींजा दुर्गा लाल कींजा, श्री चंद्र प्रकाश,भावडेल सुनिधि जांगिड़ एवं अन्य अन्य कलाकार रहे
श्री विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा के साथ ही यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें शोभायात्रा एवं कलश यात्रा श्री विश्वकर्मा मंदिर खाती मोहल्ला केकडी से होते हुए भेरू गेट एवं बस स्टैंड होते हुए अजमेरी गेट से घंटाघर तथा खिड़की गेट से सूरजपोल गेट होते हुए मण्डा रोड जांगिड वाटिका केकड़ी पर समापन हुआ यहां विश्वकर्मा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न जी गौतम विशिष्ट अतिथि राकेश जी जांगिड़ अध्यक्ष नगर परिषद तारानगर चूरू रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल सावंलोदिया की मुख्य संरक्षक बंसी लाल जी ने उद्बोधन कर समाज एकता एवं समाज विकास तथा समाज के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया इस दौरान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष महावीर जी कोषाध्यक्ष जगदीश जी जायलवाल संरक्षक गोवर्धन जी किंजा रामेश्वर जी सीलक नवल किशोर जायलवाल राजेश जी किंजा महिला शाखा अध्यक्ष हेमलता जी चोयल युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोठड़ीवाल किशोर किंजा आसाराम कीजा नाथू लाल किंजा एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने समाज की प्रतिभाओं नवनियुक्त कार्मिकों एवं सेवानिवृत्ति राजकीय अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन सुशील नारायण निशान ने किया