हाईकोर्ट बार के एडवोकेट राजेंद्र सिंह तंवर के पिता ठाकुर श्री सज्जन सिंह तंवर को दी श्रद्धांजलि

0

जयपुर 21 फरवरी ,(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जीतेन्द्र सिंह तंवर व राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बार एसोसिएशन के एडवोकेट राजेंद्र सिंह तंवर के पिताजी ठाकुर साहब श्री सज्जन सिंह तंवर एडवोकेट का रविवार 18 फ़रवरी को निधन होने पर उनका अंतिम संस्कार शहर के मोक्षधाम पर किया गया।उनकी अंतिम यात्रा में परिवार,समाज सहित शहर के सेकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।ठाकुर साहब श्री सज्जन सिंह जी तंवर एडवोकेट की व्यवहारकुशलता,धर्म के प्रति समर्पण भाव व समाजसेवा में अग्रणी भूमिका की वजह से तथा उनके पुत्रों के प्रति प्रेम भाव व समर्पण की वजह से सैकड़ों लोगों ने मोक्षधाम पहुंचकर मुखाग्नि देते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।स्वर्गीय ठाकुर सज्जन सिंह ने धर्म के प्रति समर्पण भाव व मानव मात्र की सेवा की भावना को रखते हुए अपनी संतान को संस्कारित शिक्षा दिलवाकर समाज में महत्वपूर्ण ओहदे पर पहुंचाया वरन अपने व्यवहार, कार्यकुशलता व धर्मपरायणता की वजह से परिवार,समाज सहित शहर में उनका विशिष्ट स्थान रहा है।स्वर्गीय ठाकुर श्री सज्जन सिंह तंवर अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़कर गए हैं।उनके पुत्रों ने अपने अपने क्षेत्र में अपना नाम श्रेष्ठ किया है।ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट जीतेन्द्र सिंह तंवर है जो सुप्रीम कोर्ट में जाने माने अधिवक्ता हैं।तथा दूसरे पुत्र राजेंद्र सिंह तंवर भी एडवोकेट हैं तथा हाल ही में हाईकोर्ट बार के चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में संपन्न करवाए गए थे।मंगलवार 20 फ़रवरी को स्वर्गीय ठाकुर श्री सज्जन सिंह तंवर एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा त्रिवेणी नगर सामुदायिक भवन में रखी गई जिसमेमंगलवार को सेकड़ों की तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर स्वर्गीय ठाकुर सज्जन सिंह तंवर एडवोकेट की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को मोक्ष दिलाने की लिए भगवान से प्रार्थना की।अधिवक्ता जीतेन्द्र सिंह तंवर,राजेंद्र सिंह तंवर सहित पूरे परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।वहीं परिजनों ने उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान के भजन कीर्तन का पाठ करवाया तथा श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित मित्रों,शुभचिंतकों व पारिवारिक सदस्यों का आभार व्यक्त किया।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय ठाकुर सज्जन सिंह तंवर ने अपना पूरा जीवन अपने अपने परिवार की उन्नति में लगाया, बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिलवाई।पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।उन्होंने बताया कि जैसा उनका व्यवहार था वैसा ही व्यवहार उनकी संतानों का है।इनके पुत्र भी अपने स्वर्गीय पिता की तरह पूरा मान सम्मान देते हुए उनकी यथासंभव मदद करते हैं।श्रद्धांजलि सभा में आज बड़ी संख्या में जयपुर,अजमेर, सांगानेर,सीकर,दौसा,टोंक,देवली, केकड़ी सहित व प्रदेश के अन्य स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं व पारिवारिक मित्र इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि जैसा व्यवहार स्वर्गीय ठाकुर सज्जन सिंह जी तंवर का था वैसा ही व्यवहार उनके पुत्रों सहित अन्य उत्तराधिकारियों का है जो सही मायने में एक अच्छे इंसान के जीवन भर की कमाई हुई पूंजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page