अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया सराना थाने का निरीक्षण

0

केकड़ी ,21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बुधवार को सराना थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा थानाधिकारी मुन्नालाल को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धाकड़ ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला डेस्क, हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होने शौचालय की विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समन तामील करवाने और मुकदमों की पेडेंसी के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य रेकॉर्ड की भी जांच की।

उन्होंने उच्चाधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण प्रतिवेदनों की पालना प्रदत्त दिशा-निर्देशों के क्रम में निर्धारित समयावधि में करने को निर्देशित किया। जघन्य किस्म के अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् प्रयास एवं कार्यवाही नियमित रखने एवं थानाक्षेत्र के समस्त बीट प्रभारियों को सजग सतर्क रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं एचएस पर सतत् निगरानी रखने तथा अन्य असामाजिक तत्वों की रोकथाम के प्रयास करते रहने के दिशा-निर्देश दिए ।

उन्होंने आईपीसी एव विभिन्न अधिनियमों के अपराधों की रोकथाम के प्रयास करने एवं लम्बित मुकदमों, मर्गपरिवाद का विधिसम्मत कार्यवाही से नियमानुसार निस्तारन किया जाने को निर्देशित किया।

उन्होंने थानाक्षेत्र में किसी भी विदेशी का आवागमन हो तो तत्काल इसका इन्द्राज संबंधित पंजिका में करने एवं उन पर निगरानी रखने को निर्देशित किया । समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण अद्यतन रखा जावें इस संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय से मिलान कार्यवाही एवं सत्यापन किया जाने को निर्देशित किया। थाना क्षेत्र को आदर्श थाना क्षेत्र बनाये जाने बाबत् “आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय’ की भावना का निर्माण किया जाए।
इससे पूर्व सराना थाना पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को पुलिस जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page