बाड़मेर, 20 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सीमावर्ती गांवों के सरपंचों से संवाद करेंगे। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री शर्मा 21 फरवरी, बुधवार को वायुयान से दोपहर 12ः20 बजे उत्तरलाई पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से 12ः25 बजे प्रस्थान कर 12ः45 बजे आलपुरा, गुड़ामालानी पहुंचेंगे, जहां श्री आलम जी मंदिर, आलम धोरा सरहद आलपुरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे एवं मंदिर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1ः30 बजे आलपुरा से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से 1ः45 बजे चालकना, ग्राम सोमारडी, सेड़वा पहुंचेंगे, जहां पर श्री चालकनेची माता मंदिर महासम्मेलन में भाग लेंगे। माननीय मुख्यमंत्री चालकना से दोपहर 2ः30 बजे प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से 2ः55 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पर वह कलेक्ट्रेट में जिले के सीमावर्ती ग्राम पंचायतो के सरपंचों से संवाद करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पर 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शर्मा सायं 5ः30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 5ः40 बजे उत्तरलाई पहुंचेंगे, इसके पश्चात सायं 5ः45 बजे वे वायुयान के द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।