केकड़ी,20 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला चिकित्सालय का मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपत पुरी ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। चिकित्सालय के विभिन्न विभागों तथा वार्डो में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जांची।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने दवा वितरण केन्द्र, पंजीकरण, ड्रेसिंग रूम शल्य चिकित्सा बहिरंग, सूक्ष्म शल्य क्रिया, अस्थिरोग विभाग, प्लास्टर कक्ष, पुरूष सर्जिकल वार्ड तथा रसोई की व्यवस्थाएं देखी। व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश प्रदान किए। मरीजों तथा परिजनों के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। विभागों की आवश्यकताओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मेें किसी भी अधिकारी एवं कार्मिक के अनुपस्थित होने पर उनके स्थान पर तत्काल ही अन्य व्यवस्थाओं की जाए। इसी प्रकार चिकित्सालय प्रशासन द्वारा सुचीबद्व समस्त कार्य भी पूर्ण करने होंगे। आउटडोर में मरीजों एवं परिजनों के लिए वेटिंग एरीया में बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।