समाजसेवी मादू जी व रंगलाल जी मावता के गृह प्रवेश पर गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई व शुभकामनायें

0

गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमेन धनराज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

बांदनवाड़ा 19 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) निकटवर्ती ग्राम सिंगावल के समाजसेवी व मातेश्वरी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक मादू जी रंगलाल जी गुर्जर ने सोमवार को देवनारायण मंदिर के पास मावता भवन में गृह प्रवेश का शुभारम्भ किया।इस मौक़े पर रंगलाल मावता ने अपने पिताजी मादू जी परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामकरण जी,सोराज जी,प्रहलाद जी सहित धर्म पत्नी के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर नए मकान में मंगल प्रवेश किया।

इस मौक़े पर मावता परिवार की और से आयोजित भोजन प्रसादी के कार्यक्रम में कस्बे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर मादू जी व रंगलाल जी सहित मावता परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी।इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के पहुँचने पर रंगलाल जी मावता ने अपने पिताजी मादू जी सहित परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के सानिध्य में अभिनन्दन कर उनको लजीज भोजन परोसा।वहीं इस मौक़े पर कार्यक्रम में रंगलाल मावता के पारिवारिक मित्रों व शुभ चिंतकों ने उपस्थित होकर मावता परिवार को बधाई देते हुए मादू जी व रंगलाल जी का अभिनन्दन कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।कार्यक्रम में उपस्थित दीपक सैन ने बताया कि मातेश्वरी ट्रांसपोर्ट कम्पनी व जगन रोड़ कॅरियर्स के प्रॉपराइटर रंगलाल जी मूल रूप से सिंगावल के रहने वाले हैं जिनका ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित बिजनेस है जिसके चलते उन्होंने भगवान देवनारायण के मंदिर के पास नया मकान बनवाकर सोमवार को मावता भवन में गृह प्रवेश किया है जो हम सबके लिए अत्यंत ख़ुशी और गर्व का विषय है।वहीं इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमेन धनराज जी गुर्जर के आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी भैरू लाल गुर्जर धाँतोल के मुख्य आतिथ्य में एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा, संगम होटल के मालिक राजू जी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य दीपक जी चौधरी,दीपक सैन,शिक्षक रघुवीर गुर्जर,समाजसेवी जाकिर हुसैन सहित गणमान्य नागरिकों ने उनका माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमेन धनराज गुर्जर ने रंगलाल मावता की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि रंगलाल जी मावता ना केवल अपने व्यवसाय को पूरी ईमानदारी व मेहनत से करते हैं वरन वो आमजन की सेवा के लिए सदैव तैयार व ततपर रहते हैं तथा समाजसेवा के क्षेत्र में ये सदैव अग्रणी रहते हैं।

जिसके चलते वो हर आम व खास व्यक्ति के दिलों पर राज करते हैं और इसलिए आज उनकी ख़ुशी में हम सब भी खुश हैं।वहीं इस मौक़े पर मावता परिवार की और से आयोजित भोजन प्रसादी के कार्यक्रम में घर परिवार व समाज सहित इष्ट मित्रों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मावता परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी वहीं मावता परिवार ने सभी को लजीज भोजन करवाकर आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page