श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर होगा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

0

केकड़ी 18फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति केकड़ी के तत्वाधान में जांगिड़ समाज द्वारा हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जा रहा है । मंदिर विकास समिति अध्यक्ष भंवरलाल सांवलिया ने बताया आगामी 22 फरवरी 2024 को आयोजित इस समारोह के उपलक्ष में कई सामाजिक ,सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह

विश्वकर्मा जयंती के इस अवसर पर का भव्य आयोजन होना है इसकोदृष्टिगत रखते हुए समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति अध्यक्ष भंवरलाल सावलोदिया ने बताया कि श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति केकड़ी में गत दिनांक 11 फरवरी 2024 को जयंती की पूर्व तैयारी हेतु आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया । मीटिंग में लिए गए मुख्य निर्णयानुसार निम्न प्रविष्ठियां निर्धारित अन्तिम तिथि दिनांक 18 फरवरी 2024 तक सादर आमंत्रित की जाती है। इसके बाद कोई प्रविष्टि/मार्कशीट स्वीकार नहीं की जाएगी।

केकडी विधान सभा के छात्र छात्राओं का होगा सम्मान

प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए केकड़ी विधान सभा केकड़ी क्षेत्र के जांगिड़ समाज के छात्र-छात्राएं अपने प्रविष्टिया दे सकती है। इस सामान समारोह के लिए वे छात्र-छात्राये आवेदन कर सकती है।

कौन कर सकते है आवेदन

1 पिछले सत्र 2022-23 के अंतर्गत कक्षा 10 से कालेज लेवल तक 75 या 75% से अधिक अंक प्राप्त छात्र-

2 छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु * गत सत्र 2022-23 में प्रोफेशनल कोर्सेज हेतु चयनित छात्र-छात्रा जैसे – CA/CS/CAT/CLAT/IIT/IIM/NEET/JEE/BED/DLED/BLIB/LLB/DLL/LLM/PHED/NET/SLT

3 पिछले सत्र 2022-23 के अंतर्गत उच्च प्रशासनिक सेवा हेतु चयनित छात्र-छात्रा जैसे- RAS/RJS/IAS/IPS/IFS/INS/IAFS/AIMS…..

4 पिछले सत्र 2022-23 के अंतर्गत राजकीय सेवा में विभिन्न पदों पर स्थाई रूप से चयनित छात्र छात्रा।

5 पिछले सत्र 2022-23 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा कार्य करने पर सरकार द्वारा जिला स्तर,राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विशेष प्रतिभाएं‌।

6 वर्ष 2023- 24 मैं राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारी/ कर्मचारी बन्धुऔ का भी सम्मान किया जाएगा ।

विशेष :-कब तक किया जा सकता हैआवेदन

केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित योग्यता/मापदंड रखने वाले समाज के उपरोक्त सभी छात्र-छात्रा/समाज बंधु अपने मूल दस्तावेज की स्वच्छ स्व-प्रमाणित फोटो प्रति मय मोबाइल नंबर सहित *निर्धारित अंतिम तिथि 18 फरवरी तक प्रभारी को वॉट्स अप पर जमा करवा सकते हैं। सभी पात्र छात्र-छात्रा अपने दस्तावेज/मार्कशीट सम्बन्धित प्रभारी को पहुंचना अनिवार्य है। निर्धारित तिथी के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रविष्टी पर विचार नही किया जाएगा ।

इस आयोजन को लेकर और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए दूरभाष नंबर प्राप्त संपर्क कर सकते हैं।

प्रभारीयो की सुची व मोबाइल नं नीचे दिए गए हैं।

श्री महावीर जी मालोदिया 8890560715.

श्री जगदीश जी जायलवाल 8003824914.

श्री जगदीश जी राजोरा 946052819

श्री नवल किशोर जी जायलवाल 9214049501. श्री

श्री सत्यनारायण जी कींजा 9479447060

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page