बोर्ड परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राधीक्षक तथा पेपर कोऑर्डिनेटर की आमुखीकरण बैठक आयोजित
केकड़ी, 17 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए शनिवार को नगर परिषद केकड़ी के सभा भवन में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक केकड़ी श्री गोविंद नारायण शर्मा की अध्यक्षता में केकड़ी जिले के सभी 56 बोर्ड परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राधीक्षक तथा पेपर कोऑर्डिनेटर की आमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया ।
मास्टर ट्रेनर श्री गुलाबचंद पंवार प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोगला एवं श्री उमेश त्यागी प्रधानचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुरा सरवाड़ ने प्रशिक्षण दिया । परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी श्री राधेश्याम कुमावत प्रधानाचार्य राजकीय देवनारायण बालिकाआवासीय विद्यालय केकडी तथा श्री हेमेंद्र चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास केकडी ने दी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों के लिए निष्पक्ष और अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी के लिए केन्द्राधीक्षक तथा पेपर कोऑर्डिनेटर को व्यापक प्रशिक्षण और दिशानिर्देश दिए गए ।
प्रशिक्षण सत्र में केन्द्राधीक्षक तथा पेपर कोऑर्डिनेटर को परीक्षा प्रक्रियाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल और नैतिक विचारों से परिचित कराने पर केंद्रित रहा। बोर्ड के मूल्यांकन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने पर जोर दिया गया। किसी भी प्रकार के कदाचार को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान किए गए । परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए एक सहायक और तनाव मुक्त माहौल बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के पालन के महत्व को रेखांकित किया गया। एक पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली को बढ़ावा दिया जाने को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिले के सभी केन्द्राधीक्षक तथा पेपर कोऑर्डिनेटर , शिक्षक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।