विकसित भारत विकसित राजस्थान लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित
मोदी जी की गारंटी पर लोगों को विश्वास – विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम
केकड़ी,16 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) विकसित भारत विकसित राजस्थान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थियों को उद्बोधन और 17000 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
विधानसभा क्षेत्र केकड़ी का कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मोदी जी की गारंटी पर लोगों को विश्वास
कार्यक्रम में विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों के विश्वास को प्रमुखता से बताते हुए मोदी जी द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने की गारंटी को पूर्ण करने के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत व 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में सभी के सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी गाड़ी गांव ढाणी तक पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने योजनाओं से वंचितों को लाभान्वित किया। राज्य सरकार ने अल्प समय में ही गेहूं की एमएसपी बढ़ाने से लेकर विद्यार्थी हित में पारदर्शी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए एसआईटी का गठन जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए।
भू माफिया एवं बजरी माफियाओं पर अभियान चलाकर लगाम कसी गई। इस एक दशक में देश के विकास ने विश्व पटल पर अनोखी छाप छोड़ी है। हर क्षेत्र में विकास कर चहुमुखी विकास किया गया। सोलर परियोजनाओं के लिए निर्धारित रुपए 75 हजार करोड़ की बड़ी राशि सरकार की दूर दृष्टि एवं गरीब हितैषी नीति को दर्शाती है। महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए राजीविका जैसी योजनाओं से लखपति दीदी बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया। विधि निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित कर महिलाओं का विकास से महिलाओं द्वारा विकास को चरितार्थ किया।
उन्होंने बताया कि जयपुर केकड़ी भीलवाड़ा एवं नसीराबाद केकडी देवली सड़क की डीपीआर तैयार हो रही है इससे केकड़ी के विकास में पंख लग जाएंगे। इसी प्रकार केकड़ी की धरा पर आने वाले समय में रेलगाड़ी भी दौड़ेगी। गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राजस्थान नशामुक्त अभियान अंतर्गत माननीय विधायक महोदय एवं प्रधान महोदय ने केकड़ी जिले में 5 हजार से अधिक लोगों को एक साथ नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर प्रधान होनहार सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतनारायण चौधरी व रिंकू कंवर राठौड़ जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,राजवीर भींचर,
सत्यनारायण गुर्जर, महेश शर्मा, कालूराम फौजी,रामेश्वर गोस्वामी ,प्यारेलाल खींची नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी उपजिला प्रमुख हगामीलाल जाट, जिला संयोजक सोशल मीडिया महेश बोयत,महामंत्री रामबाबू सागरीया, कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता राठी जिला मंत्री दमयंती जोशी पार्षद सुरेश चौधरी ,लोकेश साहू ,सुरेश साहू,देवव्रत सिंह, जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ,पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ,उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ,एसीईओ राजेश मीणा ,सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, सावर उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, विकास अधिकारी सतीश बैरवा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहे। संचालन बिहारीदान चारण ने किया ।