डबल इंजिन की सरकार से होगा मसूदा विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास- कानावत
मसूदा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं कानावत-ललित लोढ़ा
बांदनवाड़ा 13 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही आम जनता को राहत मिलना शुरू हो गई है।मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के विधायक बनने के बाद से ही वे सरकाऱ की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को दिलवाने के लिए हर ग्राम पंचायत हेडक्वार्टर पर जाकर लोक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं,इसके साथ ही ग्रामीण जनता की जन सुनवाई कर छोटी छोटी समस्याओं को मौक़े पर ही निस्तारित करने में लगे हुए हैं।इसके साथ ही क्षेत्र की जनता को मात्र दो महीने में ही सबसे महत्त्वपूर्ण तोहफा ब्यावर से गोयला जाने वाली सड़क का मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से क्षेत्र की जनता ब्यावर मार्ग के खस्ता हालत से दुखी थी।जहाँ बांदनवाड़ा से ब्यावर जाने में 3 घण्टे से भी अधिक समय लगता था,लेकिन अब मात्र 2 माह में विधायक कानावत ने इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए कछुआ चाल से चल रहे निर्माण कार्य में गति दिलवाने का काम किया है जिससे आम जनता को राहत मिलती नजर आ रही है तथा आमजन को राज बदलने का अहसास फील गुड के साथ होने लगा है।जो कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना था,उसे केवल मात्र दो महीने में लगभग पूर्ण करवाकर जनता को जो राहत दिलवाने का प्रयास विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत द्वारा किया गया है उसकी सर्वत्र सराहना होती दिखाई दे रही है।विधायक कानावत से हुई पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा,चिकित्सा ओर पेय जल की समस्या के लिए स्पेशल पैकेज का मांगपत्र बना दिया है जिसकी क्रियानवीति अतिशीघ्र की जाएगी।मगरा विकास बोर्ड का दो तिहाई हिस्सा इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनका विजन यही है कि पूरा विधानसभा क्षेत्र गड्ढे मुक्त हो और घर घर में पानी,बिजली,चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचे तथा कोई भी इनसे वंचित नहीं रहे।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर मसूदा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना मुख्य उद्देश्य है।इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में नई बसों का संचालन भी हो चुका है जिससे भी राज बदलने की फीलिंग्स दिखाई देने लगी है।
वहीं इस सम्बन्ध में भिनाय मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा का कहना है कि जनता जनार्दन ने हमारे विधायक महोदय से जिस प्रकार की अपेक्षाएं निर्धारित की है वो उस पर शत प्रतिशत खरे उतरेंगे।उन्होंने कहा कि मात्र दो महीने के कार्यकाल में ही क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण समस्याओं में सुधार होता दिखाई दे रहा है जिसका श्रेय विधायक कानावत की कार्यशैली को जाता है जो विजन लेकर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं।इस मौक़े पर पूर्व उप प्रधान ललित लोढ़ा ने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार में मसूदा का नेतृत्व करने वाले विधायक कानावत के कार्यकाल में आम व्यक्ति को रोजगार के साधन मिलेंगे,ब्यावर से केकड़ी मार्ग को फॉर लेन करने की संभावना रहेगी,चंबल का पानी मसूदा विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा,बांदनवाड़ा मे 132 के वी ग्रिड की स्थापना होगी।युवा भाजपा नेता देवेंद्र शर्मा ने भी विधायक कानावत की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजिन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मसूदा की जनता को मिलने लगा है।ई आरसीपी करार का फायदा भी मसूदा विधानसभा क्षेत्र को मिलने की सम्भावना रहेगी।आजादी के बाद से ही क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा है, लेकिन अब क्षेत्र की जनता को चिकित्सा,शिक्षा,सड़क,पानी का लाभ मिलेगा क्योंकि विधायक महोदय क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प बद्ध होकर कार्य करने में लगे हुए है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि डब्बल इंजन की सरकार में मसूदा क्षेत्र के विकास को पँख लगेंगे तथा स्पेशल पैकेज के माध्यम से क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा।