प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती-2024, आयोग ने जारी किया आयु सीमा संबंधी शुद्धि पत्र
जयपुर, 12 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) तथा वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु जारी किए गए विज्ञापनों के तहत आयु सीमा संबंधी शुद्धि-पत्र को जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि प्राध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 12/2023-24 दिनांक 25.01.2024 को जारी किया गया था। इसमें ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 31.01.2024 से दिनांक 29.02.2024 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गयी है। इसी प्रकार वरिष्ठ अध्यापक के पदों हेतु विज्ञापन संख्या 14/2023-24 दिनांक 31.01.2024 को जारी किया गया था। इसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 06.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 रात्रि 12ः00 बजे तक रखी गयी है।
उक्त दोनों विज्ञापनों में आयु की गणना का आधार दिनांक 01.07.2024 को मानकर करने के फलस्वरूप राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक एफ7(2)डीओपी क-2/84 पार्ट दिनांक 23.09.2022 के द्वारा संबंधित सेवा नियम में किये गये संशोधनों को विज्ञापन के आयु सीमा के सम्मुख कॉलम में अंकित नोट में इस प्रकार जोडा गया है कि:- “जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जायेगा।”
इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र संख्या 08/2023-24 जारी कर दिया गया है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेब-साईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। उक्त दोनों विज्ञापनों की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।