देवलिया कला फेस्टिवल का प्रचार प्रसार जोरो पर
केकड़ी 9 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) देवलिया कला में एक विशाल ग्रामीण उत्सव राज्य स्तरीय ग्रामीण फेस्टिवल का प्रचार प्रसार जोरो पर चल रहा है। समाजसेवी भूपेंद्र सिंह जोधा ने बताया की देवलिया कला में ग्राम स्वराज, ग्राम आत्मनिर्भर, आत्मनिर्भर भारत क़े संकल्प क़े सपने को साकार करने क़े लिए फोकस भारत प्रधान सम्पादक कविता नरुका क़े तत्वाधान में तीसरी बार यह कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमे लोक कलाकारों की प्रस्तुति, ग्रामीण विकास का एजेंडा,महिलाओ को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण, व गांव क़े विकास कार्यों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों का सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे जिसका प्रचार प्रसार सोशियल मिडिया, ग्रुपो व गांवो में एलान करवाकर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पदम श्री गुलाबों सपेरा भी अपनी प्रस्तुति देगी जिसको लेकर ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह झलक रहा है। आज बस स्टेण्ड देवलिया कला पर सरपंच प्रतिनिधि दुष्यन्त सेन ने भी कार्यक्रम क़े पेम्पलेट का प्रचार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मोके पर कई ग्रामीण वासी मौजूद थे.।