सहायक प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद उपाध्याय की सेवानिवृति पर अभिनन्दन समारोह का किया आयोजन

0

अधिवक्ताओं के सम्मान व गरिमा का पूरा ध्यान रखा उपाध्याय ने-राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल
आपके मान सम्मान के लिए हृदय से आभारी हूं-महावीर उपाध्याय
आपके और हमारे मध्य मधुर सम्बन्ध होने का श्रेय महावीर जी को जाता है-विकास पंचोली

केकड़ी 30 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा मंगलवार को सहायक प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद उपाध्याय की सेवानिवृति के अवसर पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा व राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली द्वारा की गई।समारोह में उपाध्याय को भावभीनी विदाई दी गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर पारीक ने बताया कि महावीर प्रसाद उपाध्याय ने 34 साल की गौरवशाली राजकीय सेवाएं देते हुए जिला कलेक्टर के कार्यालय से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं।वहीं इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व नितिन जैन एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए उपाध्याय की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि उपाध्याय ने सदैव अधिवक्ताओं का सम्मान किया है उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा है तथा नए अधिवक्ताओं को विशेष रूप से सहयोग किया है जिसके चलते सभी उनका सम्मान करते हैं।

वहीं इस मौक़े पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने भी उपाध्याय की सहज व सरल कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि आपके और हमारे मध्य मधुर सम्बन्ध भी उपाध्याय की वजह से ही है क्योंकि उपाध्याय ने प्रत्येक अधिवक्ता का सम्मान करने के साथ साथ सही अपडेट दिए हैं जिसकी वजह से न्यायिक व प्रशासनिक कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनी रही तथा सभी कार्य सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हो पाए हैं उन्होंने उपाध्याय की कमी को सदैव महसूस होने की बात कहते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी।

वहीं इस मौक़े पर सेवानिवृत होने वाले खास मेहमान महावीर उपाध्याय ने बार एसोसिएशन के अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्य के दौरान होने वाली अनजान त्रुटियों के लिए क्षमा मांगी जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि आपसे कोई गलती हुई ही नहीं है। इसके साथ ही उपाध्याय ने एक फ़रवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे सदैव आपकी सेवा में उपस्थित होते रहेंगे तथा आप सभी से जुड़े रहेंगे।

इससे पूर्व उपस्थित अधिवक्ताओं ने उपाध्याय का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए उनके साथ फोटो व सेल्फियां ली तथा अंत में सभी ने साथ बैठकर जलपान ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page