राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजितविकसित भारत संकल्प यात्रा की विभागवार समीक्षा कर ली प्रगति रिपोर्ट
केकड़ी ,30 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने राजस्व को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की पोस्ट कैंप समीक्षा भी की।
बैठक में उन्होंने संकल्प यात्रा के तहत संचालित समस्त योजनाओं की संबन्धित अधिकारियों से विभागवार समस्त योजनाओं में प्रगति रिपोर्ट ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर संपन्न होने के पश्चात हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि जो भी फ़्लैगशिप योजनाएँ हैं कुल 17 स्किम्स हैं, उनमें प्रत्येक स्कीम में सेचुरेशन पॉइंट आए, यही हमारा लक्ष्य है|
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड एवं विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराए। साथ ही इस योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक पात्रता एवं मिलने वाले लाभ भी गिनाए| वहीं उन्होंने प्रत्येक स्कीम में सेचुरेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|
उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थी ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिक, जो कि 18 परंपरागत व्यवसायों से जुडे हुये है, जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित अधिकारियों को योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलवाने के लिए निर्देशित किया ।आमजन को योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लम्बित प्रकरण चल रहे है उन्हे संबंधित अधिकारी मिशन मोड पर लेकर उनका निस्तारण करें । उन्होंने एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाने के निर्देश दिये । साथ ही जिले में नामान्तरण के जो प्रकरण लम्बे समय से लम्बित चल रहे है, उनमें आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने को निर्देशित किया। कास्तकारो की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए ।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि, ज्यादा लंबी अवधी वाले प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें ।विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को लम्बित नहीं रखा जाए, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाए । अधिकारियों को नरेगा , अस्पताल ,अधीनस्थ कार्यालय एवं अन्य कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा, उपखंड अधिकारी केकड़ी श्री विकास पंचोली, उपखंड अधिकारी सरवाड़ श्री विकास मोहन भाटी, उपखंड अधिकारी सावर श्री छत्रपाल चौधरी, उपखंड अधिकारी भिनाय श्री रवि वर्मा , जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, एलडीएम श्री राजेश परमार, तहसीलदार बंटी चौहान, तहसीलदार नरेश गुर्जर सहित राजस्व अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।