मृतक के परिजनों को मिले 41 लाख रुपये,बीमा कम्पनी ने करवाए जमा अब वसूल करेगी ड्राइवर मालिक से
केकड़ी,29 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अदालत ने मृतक विशनदास निवासी जयपुर की दावा याचिका के निस्तारण के बाद बीमा कम्पनी की और से जमा करवाई गई राशि 41 लाख रूपये रुपये का चैक मृतक की पत्नी कांता व अन्य उत्तराधिकारियों को दिया।मृतक विशन दास के परिजनों के अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि जुलाई 2016 में रात को करीब एक बजे मृतक ऑटो में बैठकर जा रहा था तभी बी एम डब्ल्यू कार के चालक सिद्धार्थ ने ऑटो के टक्कर मार दी थी जिसके चलते मृतक विशन दास सहित दो अन्य व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।उक्त घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के पुलिस ने बाद अनुसंधान आरोपी कार चालक के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की और अनुसन्धान से चालक का शराब पीया होना साबित हुआ।
प्रार्थीगण के अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा ने उक्त दस्तावेजों के आधार पर विशन दास के विधिक प्रतिनिधियों की और से मांग पत्र प्रस्तुत कर क्षतिपूर्ति राशि की मांग की जिस पर बीमा कम्पनी के अधिवक्ता ने वाहन के चालक द्वारा शराब पीया हुआ होने के कारण क्लेम अदायगी की जिम्मेदारी ड्राइवर मालिक की होने का अभिवचन लिया।
इस सम्बन्ध में बीमा कम्पनी के इन्वेस्टिगेटर के बयान करवाते हुए दस्तावेज पेश किए।जिसका खंडन करते हुए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि मृतक तृतीय पक्ष है जिसकी कोई गलती नहीं होते हुए भी वाहन चालक की लापरवाही की वजह से उसे जान से हाथ धोना पड़ा।वाहन मालिक तथा बीमा कम्पनी के बीच हुई संविदा का उल्लंघन वाहन मालिक व ड्राइवर ने किया है इसलिए मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि की अदायगी की जाए इसके साथ ही अधिवक्ता मनोज आहूजा,भैरू सिंह राठौड़, कुमार अजीत ने मृतक की आय के सम्बन्ध में दस्तावेज भी पेश किये तथा उच्च न्यायालय की नजीरें भी पेश की। जिनसे सहमत सहमत होते हुए न्यायाधीश ने बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि वो क्लेम की राशि जमा करवाएं जो मृतक के परिजनों को देय होगी तत्पशाचत बीमा कम्पनी उक्त राशि ड्राइवर और मालिक से वसूल कर सकेगी।उक्त निर्णय की पालना में चैक जमा होने पर मृतक के वारिसान को 41 लाख रुपये का चैक दिया गया।
दुर्घटना के सात साल बाद पीड़ित परिवार को राशि मिलने पर उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि देरी से ही सही परंतु उचित राशि मिली है।इस पर उन्होंने कहा कि आखिर सत्य की जीत हुई है।