आगामी 30 जनवरी को यहां लगेंगे फॉलोअप शिविर
बूंदी, 29 जनवरी,(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी को पंचायत समिति के.पाटन में चाणदाखुर्द, पंचायत समिति हिण्डोली में गुढ़ागोकूलपुरा, टोंकड़ा, पेंच की बावड़ी, उमर, पगारा में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे।