वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अनिल उदय के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों लगा तांता।
युवाओं के आदर्श के रूप में विशेष पहचान रखते हैं एडवोकेट अनिल उदय।
पुष्कर 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पत्रिका /डॉ.मनोज आहूजा ) ब्रह्मा जी की नगरी पुष्कर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी एडवोकेट अनिल उदय के जन्मदिन के अवसर पर रविवार सुबह से ही बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा।सोशल मीडिया पर युवाओं के एक बड़े वर्ग ने अनिल उदय को अपना आदर्श मानते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनकी फोटो के साथ अपनी फोटो शेयर की।वहीं उदय ने पुष्कर में अपने फार्म हाउस पर हमेशा की तरह अपने परिवार व बच्चों के साथ अपने इष्ट देवता माता रानी की पूजा करके सादगीपूर्वक अपना जन्मदिन मनाया।वहीं शाम को मित्रों ने मित्रों को निमंत्रण देकर रविवार की शाम को एक यादगार शाम बना दी।
इस यादगार शाम को रंगीन बनाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यप्रकाश गाँधी और वरिष्ठ मुंसारिम संदीप माथुर की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक सदाबहार गीत गाकर जन्मदिन समारोह को रंगीन बना दिया।इस यादगार शाम के गवाह बनने वाले सेकड़ों मित्रों व शुभचिंतकों ने बड़ी संख्या में फार्म हाउस पर पहुंचकर अनिल उदय को ना केवल बधाई व शुभकामनाएं दी।तथा साफ़ा पहनाकर उनका सम्मान किया।इस मौक़े पर एडवोकेट सूर्यप्रकाश गाँधी,मंगल सिंह शेखावत, संदीप माथुर,मनोज मिश्रा,एडवोकेट अशोक सिंह रावत,मनोज आहूजा, महेंद्र रावत,मनीष छीपा,सुनील जयसवार,सुनील राठौड़,विजय जयसवार,सुनील माथुर,नरेन्द्र सोनी, दिनेश शर्मा,विनोद मनोचा,धर्मवीर, प्रेमराज सहित अन्य मित्रों ने उदय का केक काटकर बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनके सम्मान में फिल्मी गाने गाकर तथा डांस कर महफ़िल में रौनके सजा दी।
सेकड़ो की तादाद में आए हुए शुभचिंतकों व मित्रों के सम्मान में अनिल उदय ने माता रानी के भोग लगाकर स्नेहभोज का भी आयोजन किया।उदय को बधाई देने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी सहित प्रदेश की कई हस्तियों ने उनके फॉर्म हाउस पर पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दी।वहीं उदय ने आए हुए सभी मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे ही शुभकामनाएं व प्यार बरसाते रहने की बात कही।