मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू-सूर्य प्रकाश गाँधी

अजमेर 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) जिला एवं सेशन न्यायाधीश के रीडर संदीप माथुर की पदोन्नति वरिष्ठ मुंसरिम के पद पर होने तथा पारिवारिक न्यायालय द्वितीय की कोर्ट में नियुक्ति होने के अवसर पर रविवार को माथुर के मित्रों की और से विदाई और सम्मान समारोह पुष्कर के उदय फ़ार्म हॉउस पर आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में न्यायिक कर्मचारीगण की और से वरिष्ठ कर्मचारी मंगल सिंह शेखावत ने माथुर को माल्यार्पण,साफा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गाँधी ने सभी मित्रों को माल्यार्पण करने के लिए आमंत्रित किया।जिस पर पूरा मंच और माथुर का गला फूल मालाओं से सुशोभित हो गया।जो अजमेर न्यायिक कर्मचारी संघ के इतिहास का पहला अध्याय बन गया।सम्मान के बाद समारोह को संबोधित करते हुए एडवोकेट मनोज आहूजा ने माथुर की सादगी और विनम्रता की तारीफ करते हुए कहा कि माथुर ने जिस पद पर भी कार्य किया उस पद पर समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ कार्य किया, जिसके चलते उनका हर वर्ग द्वारा सम्मान किया जाता है।

अजमेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल उदय ने भी माथुर की तारीफ करते हुए कहा कि माथुर की बेहतरीन कार्यशैली की वजह से बार बैंच सहित न्यायिक कर्मचारियों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है जिसकी वजह से माथुर को हर वर्ग द्वारा सम्मान दिया जाता है।वहीं आयोजित कार्यक्रम में मनोज मिश्रा,धर्मवीर ने गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।वहीं माथुर की कार्यशैली के सम्बन्ध में संबोधन के बाद जो रंगारंग कार्यक्रम माथुर के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ वो वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गाँधी सहित धर्मवीर के गीतों और नृत्यों पर जाकर थमा।चलते चलते मेरे ये गीत तुम याद रखना,तेरे जैसा यार कहाँ,पल पल दिल के पास तुम रहती हो जैसे मधुर गीत गाकर माथुर व गाँधी ने महफ़िल को खुशनुमा और सदैव के लिए यादगार बना दिया।तेरे जैसा यार कहाँ गाना आते ही मंगल सिंह शेखावत,मनोज मिश्रा,एडवोकेट अनिल उदय,अशोक सिंह रावत, मनोज आहूजा,महेंद्र रावत, मनीष छीपा,सुनील जयसवार,सुनील राठौड़, विजय जयसवार, सुनील माथुर, नरेन्द्र सोनी, दिनेश शर्मा,विनोद मनोचा, धर्मवीर,प्रेमराज ऐसे नाचने लगे जैसे किसी बारात में दूल्हे के साथी नाचते है।

अजमेर न्यायिक कर्मचारी संघ के इतिहास में पहली बार किसी कर्मचारी की विदाई और पदोन्नति के अवसर पर इतना बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित हुआ है।वहीं इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मित्रों के लिए स्नेहभोज का आयोजन भी रखा गया था जिसका सभी साथियों ने आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page