3 August 2025

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न

0
IMG-20240128-WA0009

केकड़ी 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के लिय रविवार 28 जनवरी को चुनाव हुए।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी : राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद के लिय,जिला केकड़ी में जांगिड़ वाटिका मंडा रोड़ पर मतदान हुआ,प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में 5 प्रत्यासी हरिशंकर जांगिड़ ,घनश्याम जांगिड़, नंदलाल खंडेला,रोहितास जांगिड़, गजानंद जांगिड़, उम्मीदवार के लिय चुनावी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला हरिशंकर जांगिड़,चुनाव चिन्ह साईकल व घनश्याम जांगिड़ ,चुनाव चिन्ह मोटर साईकल में था।

चुनाव बूथ प्रभारी दुर्गालाल आमेरिया ( जिला अध्यक्ष – केकड़ी ) चुनाव प्रयवक्षक बसंत कुमार जांगिड़,मुख्य चुनाव अधिकारी मन्ना लाल जांगिड़,चुनाव सह प्रभारी शंकरलाल खंडेलवाल,ओमप्रकाश धामा,ने चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए। मिडिया प्रभारी लालचंद जांगिड़ ने बताया कि बूथ संख्या 84 पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में रजिस्टर्ड तहसील केकड़ी,मालपुरा, टोडा रायसिंह,देवली,सावर,सरवाड के,बूथ संख्या 84 पर 571 सदस्यों में से 284 सदस्यों ने मतदान किया,चुनाव मतगणना हुई।

अवैध मत संख्या: 3 मत अवैध घोषित किए, हरिशंकर जांगिड़ 180,घनश्याम जांगिड़ 101,रोहितास जांगिड़ 0,नंदलाल खंडेला 0,गजानंद जांगिड़ 0 मत प्राप्त किए,
79 मतों से हरिशंकर जांगिड़ के विजय का परिणाम प्रदेश कार्यालय जयपुर ईमेल किया गया,समस्त राजस्थान से प्राप्त मतदान परिणाम के बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी,

श्री विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष भंवरलाल सावलोदिया ने मतदान दल के अधिकारियो का शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिय आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page