राजस्व मंडल में गणतंत्र दिवस पर 15 कार्मिकों का सम्मान
जयपुर, 25 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्व मंडल में आयोजित होने वाले समारोह में राजस्व मंडल की विविध शाखाओं में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 15 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। राजस्व मंडल में सम्मानित होने वाले कार्मिकों में वरिष्ठ निजी सचिव राजकुमार शर्मा, निजी सचिव अजयवीर सिंह छोंकर, अति.निजी सचिव विजय कुमार शर्मा, अति. प्रशासनिक अधिकारी चतुर्भुज शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक जेठवानी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुकेश कुमार गोयल, सूचना सहायक एकता खंडवाल, वरिष्ठ सहायक कुलदीप शर्मा, फैयाज मोहम्मद एवं राणीदान, सहायक राजस्व लेखाधिकारी मुकेश अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर आशीष वर्मा, जमादार हेमा देवी कनिष्ठ सहायक अमित मीणा तथा सहायक कर्मचारी श्रीमती संतोष देवी शामिल हैं।
खेल प्रतियोगिताओं के विजेता भी होंगे पुरस्कृत-
इस अवसर पर हाल ही राजस्व मंडल के स्तर पर आयोजित विभाग की कर्मचारी खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं विजेता टीमों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।