महात्मा गाँधी विधालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बांदनवाड़ा 25 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे के महात्मा गाँधी विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधान ललित लोढ़ा रहे,अध्यक्षता सरपंच भंवर कँवर शेखावत द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़,एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, ब्रह्मदेव कुमावत,प्रिंसिपल डॉ.वीरेश कुमार शर्मा,पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा,विक्रम सिंह राठौड़,शंकर सिंह गौड़,एडवोकेट त्रिलोक जांगिड़,देवेंद्र शर्मा,देवेंद्र सिंह खींची, रामलाल वैष्णव,प्रिंस जैन,धर्मराज चौधरी, अजय खटीक रहे।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता ललित लोढ़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय का आईना होता है।इस आयोजन से विद्यालय में आयोजित होने वाली शेक्षणिक व गैर शेक्षणिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है।उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें व आशीर्वाद भी दिया। अति विशिष्ट अतिथि कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यालय का मूल्यांकन किया जाता है और मूल्यांकन अभिभावक और ग्रामवासी करते हैं।और हम आज यह कह सकते हैं कि ये विद्यालय हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि वार्षिकोत्सव पर जो परफॉर्मेंस विद्यार्थियों द्वारा दी गई वो अद्वितीय है और ये विद्यालय भिनाय ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना चुका है जो हम सबके लिए ख़ुशी की बात है। इसके साथ ही आहूजा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उद्बोधन दिया तथा विद्यालय विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में बच्चो की राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति के साथ ही विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामशाहो का,उत्कृष्ठ छात्रो का सम्मान किया गया।इस अवसर पर कांग्रेसी नेता एवं उद्योगपति शंकर सिंह गौड़,सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित करते हुए विद्यालय विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।प्रिंसिपल रेणु गहलोत,शिक्षक त्रिलोक रोल्या आदि ने भी सम्बोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में शान्ति राम शर्मा,शांतिलाल लोढा, महिपाल सिंह राठौड़,कपिल टांक, भूपेंद्रसिंह राठौड़,प्रभु माली,नवरत्न सोनी,नटवर गुर्जर,सूरज लक्षकार सहित अन्य अभिभावक भी मौजूद रहे।