गणतंत्र दिवस समारोह आज नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे ध्वजारोहण
सीकर 25 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह यहां जिला स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां प्रातः 9.02 बजे मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड़ का निरीक्षण कर आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस, होमगार्ड आदि की टुकड़ियों के संयुक्त मार्च पास्र्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। समारोह में वीरांगनाओं का सम्मान, विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन, आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। समापन सामूहिक राष्ट्रगान से होगा।
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र:- जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा शहीद स्मारक पर प्रातः 8.45 बजे आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण:- गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
सूचना केन्द्र में ध्वजारोहणः- सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सूचना केन्द्र में प्रातः 8.15 बजे सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल वर्मा ध्वजारोहण करेंगे।
लोयल 37 वीं बार करेंगी संचालन:- आवाज की धनी एवं व्याख्याता सरोज लोयल शुक्रवार को जिला स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन 37 वीं बार करेंगी। प्रखर, ओजस्वी आवाज की धनी सरोज लोयल 19 वर्षों से स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस समारोहों का संचालन करती आ रही हैं।