मुख्यमंत्री की गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं श्री भजनलाल शर्मा विभिन्न स्थानों पर फहराएंगे ध्वज
जयपुर, 25 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाने के साथ संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति को बनाए रखने के लिए समावेशी एवं राष्ट्रहितैषी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना देश के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावन अवसर पर हमें भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर देशहित, सामाजिक समरसता, सौहार्द्र, संवेदनशीलता और भाईचारे की भावना को आत्मसात करना चाहिए।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें तथा देश की अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लें।मुख्यमंत्री होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल-श्री शर्मा प्रातः 7.30 बजे ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर एवं प्रातः 8.00 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वज फहराएंगे। वे प्रातः 9.15 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगेे।।
मुख्यमंत्री प्रातः 9.20 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शर्मा प्रातः 10.50 बजे शासन सचिवालय में झण्डा फहराएंगे।