अवैध खनन के विरूद्ध अभियान,एक वाहन किया गया जब्त
केकड़ी , 23 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को एक वाहन जब्त किया गया। खनिज अभियन्ता श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को विभिन्न थानों क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 23 जनवरी को अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान केकडी जिले में एसआईटी टीम द्वारा तहसील सरवाड के ग्राम हिंगोनिया, सरवाड, समेलिया, फतेहगढ एवं तहसील केकडी के ग्राम जूनिया, एकलसिंह आदि विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन एवं निर्गमन के संवेदनशील क्षेत्रो में औचक निरीक्षण किया गया । गत रात्रि केकडी जिले में एसआईटी टीम द्वारा तहसील सरवाड में चैकिंग के दौरान ग्राम खिरिया से फतेहगढ आते एक वाहन ट्रेक्टर मय ट्रोली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करने के प्रकरण में जब्त कर पुलिस थाना सरवाड की सुपुर्दगी में दिया गया ।
खनिज विभाग सावर द्वारा जुर्माना राशि 1 लाख 27 हजार 250 रूपये आरोपित किय गये। अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।राउण्ड द कलॉक चैंकिंग की जा रही है।