ऐना स्पोर्ट्स अकैडमी के छात्र का इंडियन टीम ट्रायल में हुआ चयन
केकड़ी 20 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में ऐना स्पोर्ट्स अकैडमी ने शनिवार 20 जनवरी को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में अभिषेक गुर्जर 19 वर्ष राइफल शूटिंग इंडिया टीम के ट्रायल में चयन हुआ है ।
ऐना स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार जैन और विशिष्ठ अथिति अकादमी के संस्थापक लालाराम अहीर अकैडमी डायरेक्टर अशोक कुमार अहीर थे । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अभिषेक गुर्जर का इंडिया टीम में चयन होने पर माला पहनकर उनका स्वागत किया। खिलाड़ी अभिषेक गुर्जर ने बताया कि 4 सालों से वह कोच अशोक कुमार अहीर के मार्गदर्शन में अकादमी में अभ्यास कर रहे है । उन्होंने बताया कि कोच अशोक कुमार अहीर समय-समय पर मुझे मेरी कमियों को दूर करने का ही परिणाम है कि मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने में अहीर कोच साहब का बहुत बड़ा योगदान है में उनका बहुत बहुत धन्यवाद उनका सम्मान करता हूं। संस्थान के सभी लोगों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ पड़ी सभी ने अभिषेक गुर्जर को बधाई और शुभकामनाएं दी।