अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा फरवरी माह में
केकड़ी , 20 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मृत राज्य एवं सशस्त्र बल कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से तीन वर्ष के भीतर उत्तीर्ण की जाने वाली कम्प्युक्टर टंकण गति परीक्षा आयोजित की जानी है। अतिरिक्ट जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि परीक्षा में उन कार्मिकों को सम्मिलित किया जावेगा, जिनकी प्रथम नियुक्ति तिथि 4 अक्टूबर 2020 के पश्चात् से तीन वर्ष के भीतर कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा उतीर्ण तिथि नहीं की गई है । जिन्हें तीन वर्ष की अवधि तो पूर्ण हो चुकी है परन्तु सक्षम स्तर से शिथिलन एवं स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों के आवेदन पत्र कार्मिक के सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ एवं प्रथम ज्वाइनिंग रिपोर्ट की कॉपी के साथ निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर अपनी अनुशंषा सहित 25 जनवरी तक आवश्यक रूप से इस कार्यालय को भिजवायी जावें। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रापत आवेदन-पत्रों को माह फरवरी, 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जावेगा। उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।