विकसित भारत संकल्प यात्रा,जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर,केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को किया गया लाभान्वित
केकड़ी, 19 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित हुए शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का पंजीयन योजनाओं के तहत किया गया।
- शुक्रवार को यहां आयोजित हुए शिविर
जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि केकड़ी जिले में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भिनाय की ग्राम पंचायत नांदसी एवं चंपानेरी में शिविर आयोजित किए गए।
- 22 जनवरी को यहाँ आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले की भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाडलियां एवं कैरोट में शिविर आयोजित होंगे।