केकड़ी ,19 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके शांतिपूर्ण आयोजन के मध्यनज़र सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में 22 जनवरी को जिले में होने वाले विभिन्न आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति सदस्यों से सुझाव लिए गए। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि सीएलजी सदस्यों के सहयोग से पूर्व के सभी त्यौहारों का शांतिपूर्ण आयोजन हुआ है । सीएलजी सदस्य समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में आपकी भूमिका इस अवसर पर अहम रहेगी। प्रशासन का सभी सदस्यों से सहयोग एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह रहेगा । त्यौहार हर्षोल्लास के लिए होते हैं, ऐसे में हमें सांप्रदायिक सौहार्द्र की भावना से इन त्यौहारों को खुशी से और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। जिले के मुख्य मंदिरों पर साफ सफाई ,सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए। अतिरिक्ट जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने कहा कि शांति समिति के सदस्य सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशों पर भी ध्यान रखे और कोई भी आपत्तिजनक संदेश दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। सभी को सादगी पूर्ण तरीके के साथ अनुशासनात्मक रूप से इस दिन की खुशी मनानी है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश आर्य ने निरंतर सहयोग मिलने पर सीएलजी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप और हम मिलजुल कर काम करें तो अनहोनी को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले आपराधिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस पहले भी कार्रवाई करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होनें सदस्यों से सुझाव लिए और उचित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में सभी सदस्यों ने पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए आभार प्रकट किया। सभी सदस्यों ने पुलिस-प्रशासन को आश्वस्त किया कि राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा , उपखण्ड अधिकारी केकड़ी श्री विकास पंचोली , वृताधिकारी केकड़ी श्री संजय सिंह , सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी एवं सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page