समित शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण किया
जयपुर, 11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने गुरूवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनिल शर्मा ने डॉ. समित शर्मा को बधाई दी।
उन्होंने डॉ. शर्मा को विभाागीय कार्योें के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरूण जोशी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा बाल अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, राजसीको के मैनेजिंग डायरेक्टर, आयुक्त संस्कृत विभाग, संभागीय आयुक्त जयपुर एवं जोधपुर के संभागीय आयुक्त, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपरेशन लिमिटेड, आयुक्त श्रम विभाग एवं प्रबंध निदेशक, आरएसएलडीसी, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।