आइएएस श्री सुनील शर्मा ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का पदभार किया ग्रहण
जयपुर,11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुनील शर्मा ने गुरुवार को शासन सचिवालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री शर्मा ने विभाग की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो से उनके पद से संबंधित जिम्मेदारी के बारे में जाना। श्री शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि श्री सुनील शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 के अधिकारी हैं। इससे पूर्व श्री शर्मा कॉलेज शिक्षा विभाग में आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।