भारत विकास परिषद के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा में हुआ कार्यक्रम,जरूरतमंदों को किया ऊनी कपड़ों वितरण
बघेरा 08 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/विजया पाठक ) स्थानीय विद्यालय रा. बा.उ. मा. विध्यालय में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में सोमवार 8 जनवरी को भामाशाह कन्हैया लाल सैनी व प्रेरक रामगोपाल सैनी महावीर पारीक के सानिध्य एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के तहत 70 छात्र/छात्रा लाभान्वित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता बघेरा सरपंच लालाराम जाट ने की इस दौरान भारत विकास परिषद के द्वारा आगामी दिनों में होने वाले दिव्यांग शिविर की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विध्यालय परिवार के नन्द किशोर, संजय चौधरी, सीताराम तंवर, नीतू मीणा, राजकुमारी महावर, सरोज नरुका, आभा कंवर , मीनाक्षी धाबाई, राम लाल रैगर, दीप्ति शर्मा, राम बाबू शर्मा, और हरिनारायण माली ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बहादूर सिंह शक्तावत ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज नरूका ने किया ।