अधिवक्ता पेशे की गरिमा को बढ़ाना है मुख्य उद्देश्य -डॉ.मनोज आहूजा हाइकोर्ट के अधिवक्ताओ ने किया डॉ.आहूजा का अभिनन्दन
भिनाय,5 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल लॉयर नियुक्त किये जाने पर शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय शिल्पा शर्मा के सानिध्य में अभिनन्दन समारोह का आयोजन कर डॉ.आहूजा को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी गई।
समारोह में हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता रविन्द्र पालीवाल,रामसिंह राठौड़,आशिन्द्र गौतम,नितिन शर्मा,पुखराज चावला,करण सिंह राजावत,उत्कृष्ट आर्य सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आहूजा को माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी।समारोह को सम्बोधित करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए परम् सौभाग्य की बात है कि हमारे साथी अधिवक्ता को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आपराधिक मामलों में पैरवी करने के लिए पैनल लॉयर के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आहूजा को लोक अभियोजक के रूप में भी कार्य करने का मौका मिल चुका है तब आहूजा की सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है ऐसे में हमें यह पूर्ण विश्वास है कि आहूजा अपना काम पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे।वहीं इस मौक़े पर अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा ने अपने उद्बोधन में पैनल लॉयर के कार्य एवम दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए अधिवक्ता पद कि गरिमा को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य बताया।कार्यक्रम के दौरान अजय शिल्पा सहित सहित अधिवक्तागण ने आहूजा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।इस दौरान अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।