विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत आमजन को किया गया लाभान्वित

केकड़ी, 5 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभान्वित किया जा रहा है।*जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ शिविरों का आयोजन* अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सरवाड़ की कासिर एवं बारोल, सावर की कालेड़ाकंवरजी एवं बाजटा तथा भिनाय की कुम्हारिया ग्राम पंचायत पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|