मतदाता सूचियों के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 7 तथा 21 जनवरी को विशेष अभियान
जोधपुर, 5 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मतदाता सूचियों के विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र की सभी 10 विधानसभाओं के सभी 2566 मतदान केन्द्रों पर 7 जनवरी (रविवार) एवं 21 जनवरी (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियाँ निश्चित की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर – प्रथम) श्री जयनारायण मीणा ने बताया कि 20 जनवरी (शनिवार) को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियो का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवसीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक का आयोजन रखा गया है। इन दोनों दिवस को बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इन तिथियों के अलावा भी आवेदक ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ./बीएलओं को 22 जनवरी तक कार्य दिवसों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे इसके अतिरिक्त voters.eci.gov.in / वोटर हेल्प लाईन एप (वीएचए)/सक्षम ईसीआई एप से भी ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), जोधपुर के द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो विशेष अभियान की तिथियों पर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेगी।
 
                       
                       
                       
                      