महाबार में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई आयोजित मुख्य सचिव ने वीसी से जुड़कर की जनसुनवाई प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों को दिये निर्देश जन सुनवाई में 14 प्रकरण दर्ज
बाड़मेर, 04 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई पंचायत सभागार महाबार में उपखंड अधिकारी बाड़मेर समदरसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 14 प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समदरसिंह भाटी ने बताया कि जनसुनवाई में विद्युत विभाग के 7, पंचायतीराज विभाग के 4 और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 3 प्रकरण दर्ज किए गए। प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने डिस्कॉम, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, पंचायतीराज आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।
ये रहे उपस्थित: जनसुनवाई में पीएचईडी के अधिशासी अभियंता एमके शर्मा, अधिशासी अभियंता एसएस यादव, सहायक अभियंता रिंकल, डिस्कॉम के सहायक अभियंता एसके बंसल, सरपंच प्रतिनिधि फोटा खान, ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्रसिंह, पटवारी देवीसिंह, प्रोग्राम डूंगरसिंह तथा आईए प्रकाशसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।