ट्रांसपोर्टर्स , गैस एजेंसी संचालक एवं पेट्रोल पंप डीलर्स के साथ बैठक आयोजित

0

आमजन की परेशानी को ध्यान में रखें ट्रांसपोर्टर एवं गैस एजेंसी मालिक : जिला कलक्टर

केकड़ी, 3 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को हिट एंड रन कानून पर जिला स्तरीय अधिकारियों , ट्रांसपोर्ट यूनियन ,पेट्रोल पम्प डीलर्स एवं गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। जिला कलक्टर श्री शर्मा ने बताया कि हिट एंड रन दुर्घटना मामलों एवं नए दंड कानून के प्रावधान पर भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से सरकार द्वारा चर्चा कर बताया गया की कानून के प्रावधान अभी लागू नहीं किए जाएंगे । भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर एवं वाहन चालकों को हिट एंड रन कानून की जानकारी दी गई । सरकार एवं ट्रांसपोर्टर यूनियन के मध्य बनी सहमति पर विरोध समाप्त करने का आग्रह किया गया। ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों से परिवहन शुरू करने एवं वाहन चालकों को परिवहन व्यवस्था सुचारू करने को निर्देशित किया गया । सब्जी, फल और दूध जैसे आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।उन्होंने वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन सदस्य तथा वाहन चालक किसी भी प्रकार की भ्रांति और गलतफहमी में नहीं आएं तथा आमजन को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखें। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी संचालक एवं पेट्रोल पंप डीलर्स को गैस एवं फ्यूल सप्लाई सुचारू रखने को निर्देशित किया गया साथ ही अगले तीन दिवस का स्टॉक बनाए रखना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया । आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो, इसके लिए सभी अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ,जिला परिवहन अधिकारी श्री मुकेश रावत, जिला रसद अधिकारी श्री सादिक , जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा सहित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page