ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 4 जनवरी कोउपखण्ड स्तर पर गुरूवार 11 जनवरी तथा जिला स्तर पर 18 जनवरी को होगी जनसुनवाई
केकड़ी, 3 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 4 जनवरी ,उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार 11 तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर माह के प्रथम गुरूवार 4 जनवरी को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 11 जनवरी तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जनवरी को की जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित होगी । उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जन सुनवाई कर प्राप्त परिवादों की मौके पर ही समीक्षा की जाएगी। इसमें उपखंड अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जनवरी को राजीव गांधी सेवा केंद्र केकड़ी में होगी। इसमें जिला कलेक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से भाग लेंगे ।