ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार 4 जनवरी को
केकड़ी 3 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के संबंध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है । ग्राम स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी । उन्होनें बताया कि भारत सरकार की प्रमुख फ्लेगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए”विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आयुष्मान भारत कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी जो शेष रहे है उनको सुचीबद्ध कर जोड़ा जाएगा।