योग साधना पर आधारित आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य विकास शिविर का आयोजन केकड़ी में

0

केकड़ी 30 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) बढ़ते कदम गौशाला संस्थान केकड़ी द्वारा और तप सेवा सुमिरन समिति के तत्वाधान में ‘ इन्टरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइटिफिक स्प्रिच्युअलिज्म (IASS)’ मेरठ मानस योग साधना पर आधारित सात दिवसीय आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य विकास शिविर दिनांक 01 जनवरी 2024 सोमवार से 07 जनवरी 2024 रविवार तक कटारिया ग्रीन,अजमेर रोड़, केकड़ी समय-प्रतिदिन प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

शुल्क: स्थानीय साधकों के लिए 1500/- रुपये एवं बाहर के साधकों के लिए 3000/- रुपये निवास एवं भोजन सहित शुल्क है।

आपके लिए उपयोगी और होगा समाधान

  1. यदि आप जीवनी शक्ति को जगाना व जानना चाहते हैं। 2. यदि आप अखण्ड स्वास्थ्य, शक्ति, ज्ञान, प्रेम व आनन्द को उपलब्ध होना चाहते है। 3. यदि आप शारीरिक, भौतिक व मानसिक समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं। 4. यदि आप आधुनिक चिकिनग पद्धति के दुष्प्रभावों से बचना चाहते हैं। 5. यदि आप आदर्श भोजन व्यवस्या को जानना व अपनाना चाहते हैं। 6. यदि आप तनाव चिंता, निराशा, अनिद्रा, अवसाद से मुक्त होना चाहते हैं। 7. यदि आप डायबिटीज, हृदय रोग, अस्थमा, एसिडिटी, साईटिका आर्थराईटिस, मोटापा आदि रोगों से छुटकारना पाना चाहते हैं। तो ईश्वरीय चिकित्सा पद्धति द्वारा सरल समाधान प्रस्तुत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page