तिलक लगाकर व माता रानी की झंडी दिखाकर सद्भावना दल को दी यात्रा की शुभकामनाएं

0

बांदनवाड़ा 30 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल,डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा के संस्थान आहूजा एसोशिएट के संयोजन में स्थापित सद्भावना दल के सदस्यों को आज भगवान सत्यनारायण के मन्दिर से माँ त्रिपुरा सुंदरी के लिए जाने वाली धार्मिक यात्रा को बांदनवाड़ा के राजा साहब कुँवर वीरेन्द्र सिंह राठौड़,समाजसेवी ओमप्रकाश आहूजा,भगवान सत्यनारायण मंदिर के मुख्य उपासक सियाराम उपाध्याय,शिक्षक पवन धूमश,बांदनवाड़ा चौकी के कार्यवाहक इंचार्ज महेश चौधरी के नेतृत्व में भगवान सत्यनारायण मन्दिर के पुजारी पंडित सियाराम उपाध्याय ने तिलक लगाकर तथा उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माता रानी की झंडी दिखाकर यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए सद्भावना दल को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।इस अवसर पर कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कस्बे के आराध्य देव भगवान सत्यनारायण के दरबार से निकाली गई इस यात्रा से क्षेत्र की जनता में प्रेम,भाईचारा व सद्भाव की वृद्धि होगी।शिक्षक पवन धूमश ने कहा कि आहूजा एसोशिएट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र के लोगों में सद्भावना की वृद्धि हो तथा प्रेम व भाईचारा बना रहे कि भावना रखते हुए यात्रा निकाली जाती है।जिससे लोगों के मन में प्रेम व भाईचारा बढ़ता है।ये एक अच्छी पहल है।उन्होंने सबको आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी।इंचार्ज महेश चौधरी ने भी सद्भावना दल के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।समाजसेवी ओमप्रकाश आहूजा ने भी शुभकामनाएं देते हुए सफल यात्रा के लिए मंगल कामना की।इस अवसर पर माता रानी त्रिपुरा सुंदरी पर जाने वाले श्रद्धालुओं में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 55 सदस्यों में आहूजा एसोशिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट,संदीप माथुर,ऋचा माथुर, मनोज मिश्रा,योगिता मिश्रा,मानव मिश्रा,अमित श्रीवास्तव,डॉ.ऋतु शिल्पी सक्सेना,मिष्टी श्रीवास्तव, मितुल,मितार्थ,अशोक सिंह रावत,गेंदी देवी रावत,सानिया रावत,अनिल पाराशर,शिमला पाराशर,काव्य पाराशर,शालिनी आहूजा,जतिन, वृंदा,शंकर आहूजा,काजल आहूजा, हर्षवर्धन,तरुण,ईश्वरया,डिंकी,कृष्णा,हेमंत प्रजापति,लवेश प्रजापति,भावेश तातेड़,मनीष छीपा,ज्योति छीपा, एप्पल बिटिया,सुनील शर्मा,पुष्प लता शर्मा,तनु अंकित,ताशी,विपिन पंजवानी,जितेंद्र चंदीरामानी,वंशिका चंदी रामानी जय,ख़ुशी,शान,दक्ष, जितेंद्र तेजवानी,वंशिका तेजवानी जयंती,भावना,रिया तेजवानी,माही, एडवोकेट अनिल मिश्रा,सीएल वैष्णव,गोविन्द सिंगला आदि मौजूद रहे।सद्भावना दल के सह संयोजक संदीप ने बताया कि आहूजा के नेतृत्व में यह दसवीं यात्रा है।आहूजा एसोशिएट का उद्देश्य क्षेत्र में अमन,चैन,व खुशहाली बनाए रखना है।कोरोना संक्रमण के दौरान भी आहूजा ने माता रानी त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में जाकर क्षेत्रवासियों की कोरोना से रक्षा की प्रार्थना की थी।माता रानी व भगवान सत्यनारायण की कृपादृष्टि से क्षेत्र में सुख,शांति, समृद्धि बनी रही तथा जनहानि नहीं हुई।तथा भगवान सत्यनारायण के मन्दिर की नई समिति का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद मन्दिर के विकास के नए आयाम स्थापित होने लगे हैं।क्षेत्र में अमन,चैन खुशहाली बनी हुई है,विकास के नए आयाम स्थापित हुए है।क्षेत्र के विकास की कमान स्थानीय प्रत्याशी विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के हाथ आई है। इसलिए माता रानी के दरबार में आभार प्रकट करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page